Saturday, May 18, 2024

Relive the Magic of Lagaan: Egmont's Comic Adaptation

 
Pics Credit - Asif Zumkhawalla

Fans of the classic Bollywood film "Lagaan: Once Upon a Time in India" can now experience the story in a bright new format. Egmont Publications has created a 44-page colour comic that faithfully recreates the film's plot and characters, making it feel like you're viewing it all over again.

The comic also provides fascinating info regarding the film's production, providing greater insights into the process. It also comes in two variations, each with a distinctive cover design for collectors.

===========

Thursday, May 16, 2024

प्रोफेसर अश्वत्थामा 3 - समीक्षा और फ़ैन आर्ट (दीपक पटेल)

प्रोफेसर अश्वत्थामा (Cheese Burger Comics) के 2 भाग पहले पढ़ चुका था, मुझे यह सीरीज वैसे भी बहुत पसंद है ,आज तीसरा भाग पढ़ा और यह अपने पिछले दोनो भागों की कहानी को बढ़िया तरीके से आगे बढ़ाता है और साथ ही अश्वत्थामा और DJ दोनो के किरदार पर एक रहस्य की परत चढ़ाता है जिससे कहानी से लगाव बढ़ता ही है , आखिरी में हनुमान जी की एंट्री भी जबरदस्त है ,कहानी सिंपल है और अच्छी है , इस भाग के चित्र पहले की तुलना में बेहतर हैं और काफी बढ़िया लगते हैं , जब मुझे किसी कॉमिक्स को पढ़ने में मजा आता है तो मैं उसकी कमियों पे ध्यान नहीं देता तो कमियां मुझे इस कॉमिक्स में दिखी नहीं, उम्मीद है आगे के भाग भी अच्छे होंगे ।

 Artwork (Professor Ashwatthama 3)

Monday, May 13, 2024

Variyaan Book 1 WIP Inked

 

Dive into the opening page of "Variyaan Book 1"(Yali Dream Creations) and witness the inked tale unfold. Unravel the enigma of Variyaan, whether it's a creature, mortal, or deity. Experience the genesis of this legendary guardian amidst the backdrop of war and intrigue in the Chola empire. Follow not only the rise of a powerful force but also the journey of Princess Niraimathi. You can order the comic - https://www.yalidreamcreations.com/

Sunday, May 12, 2024

Raj Comics Forums (2006-2012)

 Sanjay Singh - "इस अप्रैल फारम को बंद हुए पूरे 12 साल हो गए। फेसबुक के भारत मे लोकप्रिय होने से पहले फारम पर राज कामिक्स के फैन्स विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते थे। साथ ही कितने ही लोग इस के जरिए आपस मे जुडे और फिर उनकी दोस्ती कामिक्सों पर चर्चा तक ही सीमित ना रही। मैं भी उन्हीं मे से एक हूं।

फारम की शुरुआत 2006 मे हूई थी। उस समय प्रकाशित हुई कामिक्सों मे ग्रीन पेज के अंदर फारम से जुडने के लिए भी कहा गया था। कुछ कामिक्सों मे फारम की पोस्टस भी डाली गई। वर्तमान* मे आप फारम पोस्ट्स को देख सकते है। उस समय जो फैन/पाठक फारम से जुडे (1st Generation) वो सबसे ज्यादा भाग्यशाली रहे। क्योंकि उनके विचार और सुझाव पर राज कामिक्स ने काम भी किया। इसका उदाहरण आतंकहर्ता नागराज की वापिसी है। इसका सुझाव भी एक फैन ने ही दिया था।

मैंने फारम अगस्त 2008 मे ज्वाईन किया था (2nd Generation)। तब तक बहुत सारे विष्यों पर चर्चा हो चुकी थी। फिर भी अगले 3-4 साल तक फारम पर सक्रिय रहा। लेकिन 2011 से बहुत से कामिक फैन फेसबुक यूज करने लगे। और फेसबुक पर ही अब कामिक ग्रुप पर सारी बाते होने लगी। साथ ही 2008 से राज कामिक्स ने भी फारम यूजर्स के सुझावों और बातो को ज्यादा प्राथमिक्ता देनी बंद कर दी थी। अब ज्यादातर केज्यूल डिस्कशन ही हो रहे थे जो कभी-कभी झगडे का रूप भी ले लेते थे।

अप्रैल 2012 मे फारम को बंद कर दिया। शुरु मे राज कामिक्स टीम की तरफ से कहा गया की ये बंद नही हुआ है। वेबसाईट मे कुछ बदलाव किए जा रहे है और ये दोबार से शुरू हो जाएगा। लेकिन उसी महीनें मे ये पक्का हो गया कि फारम अव बंद हो गया। जून 2012 मे मैं कुछ कामिक फैन्स के साथ संजय जी से मिलने बुराडी गया। वहां पर हमने फारम को बंद करने के बारे मे भी बात करी। इस पर संजय जी ने कहा कि मनीष जी तो इसे 2010 मे ही बंद कर देना चाहते थे। हमने जैसे-तैसे इसे 2 साल तक और चलाया। फारम बंद करने की वजह यही थी कि अब लोग फेसबुक पर ही सब बाते कर लेते है। फारम पर ट्रैफीक कम हो गया था। ज्यादातर डिस्कशन अक्सर आफ टापिक हो जाते थे। और फिर इसे देखने के लिए भी लोगों की जरूरत रहती थी। वो भी अब कम ही उपलब्ध रह पाते थे। इन्ही सब कारणों के चलते इसे बंद करना पडा। फिर शायद साल के आखिरी मे एक नया फारम आया। लेकिन इसमे हमारे पुराने पोस्ट नही थे। ये कुछ ही समय मे बंद भी हो गया।

जो लोग फारम से जुडे थे, खासतौर पर जो अंत तक जुडे रहे, उनके लिए फारम का जाना ऐसा ही था जैसे उन्होंने अपने जीवन का एक हिस्सा खो दिया हो। वो लोग उससे भावनात्मक रुप से जुडे हुए थे। फारम पर पोस्ट्स के अलावा, ब्लाग, स्टोरी, इत्यादी और भी चीजे थी जहां फारम मैम्बर निरंतर अपना योग्दान देते रहते थे। ये सब एक झटके मे ही चला गया। और किसी को बैकअप लेने का मौका भी नही दिया गया। मैं किसी तरह अभी फारम की पुरानी पोस्ट्स को वैसे ही देख लेता हूं। ये इमेज भी इसे ही देख रहा हूं। ये 14 अप्रैल 2012 की है। तब फारम बंद हो गया था और उसे ओपन करने ये मैसेज आता था।

'This board has no forums'

* वर्तमान के रिप्रिंट मे आपको फारम पोस्टस देखने को नही मिलेगी। सिर्फ ओरिजिनल प्रिंट (2006) मे ही ये उपलब्ध है।

PS: 1st and 2nd Generation मैने अपनी समझ से परिभाषित किए है। कृपा अन्यथा ना ले।"

Monday, May 6, 2024

Reviving Indian Comics Heritage: The Return of Angara

 Iconic superhero Angara is making a comeback in the Indian comic book scene, thanks to the efforts of Comics India. Tulsi Comics, a beloved publisher from Meerut, India, had introduced Angara along with other notable characters like Jambu, Tausi, Baaz during the 1990s and early 2000s. However, with the passage of time, Tulsi Comics became defunct. Now, with the acquisition of character and distribution rights (disputed by other active publishers), Comics India is breathing new life into Angara with the launch of Angara 2.0. This new series promises to continue the adventures of the beloved superhero while introducing fresh storyline and modernized artwork, covers to captivate both old fans and a new generation of readers.

The announcement of Angara 2.0 in paperback format comes with exciting details. The comic boasts a larger size and premium quality, comprising 40 pages of action-packed content. With two cover page art options available, readers can choose the version that resonates most with them. Additionally, a 10% discount offer further sweetens the deal, making it an irresistible opportunity for comic book enthusiasts.

Visit Comics India Official Website