Thursday, May 16, 2024

प्रोफेसर अश्वत्थामा 3 - समीक्षा और फ़ैन आर्ट (दीपक पटेल)

प्रोफेसर अश्वत्थामा (Cheese Burger Comics) के 2 भाग पहले पढ़ चुका था, मुझे यह सीरीज वैसे भी बहुत पसंद है ,आज तीसरा भाग पढ़ा और यह अपने पिछले दोनो भागों की कहानी को बढ़िया तरीके से आगे बढ़ाता है और साथ ही अश्वत्थामा और DJ दोनो के किरदार पर एक रहस्य की परत चढ़ाता है जिससे कहानी से लगाव बढ़ता ही है , आखिरी में हनुमान जी की एंट्री भी जबरदस्त है ,कहानी सिंपल है और अच्छी है , इस भाग के चित्र पहले की तुलना में बेहतर हैं और काफी बढ़िया लगते हैं , जब मुझे किसी कॉमिक्स को पढ़ने में मजा आता है तो मैं उसकी कमियों पे ध्यान नहीं देता तो कमियां मुझे इस कॉमिक्स में दिखी नहीं, उम्मीद है आगे के भाग भी अच्छे होंगे ।

 Artwork (Professor Ashwatthama 3)

No comments:

Post a Comment