Thursday, December 17, 2020

"संचार में चित्र नायक की तरह!" - कार्टूनिस्ट नीरद

 संचार में चित्र नायक की तरह!

बात पहले की है। एक बार बिहार सरकार के एक विभाग से मेरे इलस्ट्रेशन कार्यों के लिए बुलावा आया। यह कोई नई बात नहीं थी। मैं हमेशा की तरह एक पेशेवर की तरह पहुंचा।

एक मैन्युअल बनना था, जिसमें मेरे चित्रों की अहम भूमिका बताकर मेरी सेवा ली जानी थी। हरेक पेज में कितने चित्र होंगे, कुल कितने चित्र होंगे, क्या बनेगा, चित्र बनने की चरणबद्ध प्रक्रिया पर बात हुई...वगैरह-वगैरह!

फिर बात आई, पेमेंट की। मैने अपने चित्रों के लिए  न्यूनतम/स्टैण्डर्ड रेट बताया। रेट सुनकर लोगों में हाहाकार मच गया-"इतनाssssss!!??"

दरअसल वह अपेक्षा कर रहे थे कि एक पेज में अलग-अलग विषयों के 6 या 7 चित्र भी उपयोग में आने हैं, तो रेट एक ही इलस्ट्रेशन का देना होगा। मैंने कभी सब्जी की दुकान नहीं खोली थी कि मुझे इस तरह पेमेंट की बारगेनिंग पसंद हो। और इस मामले में मैं बहुत सख्त भी हूँ।

सबने कहा, ठीक है, सर से ही मिल लीजिए। प्रधान सचिव को बताया गया, कि नीरद कार्टूनिस्ट आये हैं। उन्होंने फौरन बुला लिया। बहुत खुशनुमा माहौल था। प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुझे पहले से जानते थे। उन्हें मालूम था कि मुझे साइंस कम्युनिकेशन के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है।

उन्होंने मीटिंग का कारण पूछा तो अन्य अधिकारियों ने बड़ी तत्परता से उन्हें बताया कि सर, ये 'इतना' मांग रहे हैं।

प्रधान सचिव तल्ख लहजे में बोले-"परिश्रम ये करेंगे और पारिश्रमिक आप तय करेंगे?? अरे इनके चित्र तो इस मैन्युअल में नायक की तरह होते हैं।  please process his work order."

प्रधान सचिव ने उठकर हाथ मिलाया, हमने एक-दूसरे का शुक्रिया किया और हमलोग बाहर आ गए।

===========

Sunday, November 29, 2020

प्राण जी पर किताब (टिप्पणी)

 

चाचा चौधरी , साबू, बिल्लू, पिंकी और श्रीमती जी का नाम किसने नहीं सुना !
ख़ुशी इस बात की है कि इनके रचियता यानि भारत देश को स्ट्रिप कॉमिक्स देने वाले पद्मश्री  स्वर्गीय  श्री प्राण साहब की बायोग्राफी जब खुद इसकी लेखिका और प्राण साहब की धर्मपत्नी श्रीमती आशा जी के नोट और हस्ताक्षर के साथ मिले! 
धन्यवाद आदरणीय आशाजी ! इस अनुपम कृति के लिए ! आपने जिस भाव से इसे लिखा है मानो मैं प्राण साहब पर बनी फिल्म देख रहा हूँ ! आपने भावों से भरी प्याली में सरल भाषा के चम्मच से आत्मीयता घोल दी  है  ! उनके इतने भावुक, प्रेरक और ज़बरदस्त व्यक्तित्व को पढ़ कर मैं उनका और बड़ा प्रशंसक हो गया ! 
विशेषकर  चमचमाती राजदूत से पार्लियामेंट का चक्कर वाली बात ! आपकी कसूर ट्रिप और पुश्तैनी घर की बात हो ! गाज़ियाबाद से आये छोटे बच्चे का किस्सा या विदेश से आये जॉन लेंट ! सब कुछ अद्भुत है ! आपको बहुत बहुत धन्यवाद प्राण साहब के व्यक्तित्व से हम सभी को मिलवाने के लिए ! आशा है आपसे इस जीवन में एक बार ज़रूर भेट होगी ! 
दोस्तों ! भारत के बच्चों को अपने देसी कार्टून देने वाले इस महान आर्टिस्ट की जीवनी मेरी नज़र में प्राण  ज़रूर पढ़िए , आशा प्राण द्वारा लिखी गई इस किताब के माध्यम से जिसने भारत के बच्चों के बचपन में बेतहाशा खुशियाँ दी थें तब जब टीवी दुर्लभ था , मोबाइल नहीं था और इन्टरनेट जन्मा भी नहीं था ! 
आज भी याद है मुझे ! कम्प्यूटर शब्द मैंने सबसे पहले चाचा चौधरी की कॉमिक्स में ही पढ़ा था जहाँ नीचे फुटर में लिखा होता था कि चाचा चौधरी का दिमाग़ कम्प्यूटर से भी तेज़ चलता है !
लिंक 
समीर शर्मा , इंदौर  
#pran #aashapraan #chachachaudhary #diomondcomics #billu #pinki #merinazarmepran #sabu #indiancartoon


Monday, June 8, 2020

Social Initiative by Comix Theory


"INDIAN COMICS FUND RAISER & ACTION PLAN
Comix Theory  is now in plan to take some action for Indian comics in the wake of Covid-19 epidemic which is popularly known as corona virus. This Action Plan and Fund Raiser is planned because we understand the ongoing various type of socio-economic and cultural side-effects caused by the lock-down which was done to prevent covid-19 all over India, but it has impact on many aspect of  Indian comics in present scenario. 
We will execute our plans with support from all Indian comics readers, publishers, creatives and sellers to work for Indian comics !
Full details and plans and list of events and schedule will be updated soon !!
the first step to support is spreading the word !!!
share, talk and support !

Friday, March 27, 2020

Saturday, January 18, 2020

YDC Graphic Novel "Rakshak" film adaptation


One more Indian superhero movie on the cards. Graphic novel Rakshak that revolves around a vigilante Superhero to be made into a superhero franchise. Director Sanjay Gupta has acquired the rights and will direct it himself towards the end of 2020.

Author Shamik Dasgupta - "So here it is. Our New Year gift to fans of Rakshak and Yali Dream Creations. This is going to be the first graphic novel series in India to be made into a major motion picture and the first published superhero to appear on screen. It is a historic moment for us. My heartfelt thanks to Sanjay sir, Asvin Srivatsangam and Vivek Rangachari for making this dream come true. Lot of work to be done and miles to go, but this is a major achievement not just for me and YDC but Indian comics as whole. Too long we have been ignored and staying in the borderline of niche but soon our time to shine will come. Carpe Diem!"

Monday, January 13, 2020

Wednesday, January 8, 2020

Operation Decay (Holy Cow Entertainment)


"A crossover event 3 years in the making and gathering the best of the best together for the 1st time!
Operation Decay is coming April 2020!"