Wednesday, September 15, 2021

भारतीय कॉमिक्स में नेपाल


कहानियों में जब विश्व-भ्रमण या एडवेंचर की बार आती है, तो हम अक्सर अमेरिका-यूरोप और कुछ किरदारों के लिए अफ़्रीका तक सिमट कर रह जाते हैं। इस क्रम में हम कुछ देशों को भूल जाते हैं (या शायद विदेश मानते ही नहीं)। जैसे कि हमारा पड़ोसी और खास संस्कृति, अलग पहचान वाला नेपाल। वहां के अपने कई किस्से, किवदंतियां प्रचलित हैं जिन्हें कहानियों में पिरोया जा सकता है, लेकिन यहां घर के बगल की मुर्गी भी दाल बराबर होने की वजह से नेपाल को लगभग अनदेखा किया गया है। एक उदाहरण देता हूं, वैसे तो यह एक दुखद घटना है पर माफ़ी के साथ इसे यहां लिख रहा हूं। 
1 जून 2001 को, नेपाल राजघराने के कई सदस्यों की हत्या कर दी गई, इसमें राजकुमार दीपेंद्र को दोषी माना गया, लेकिन कई लोग ऐसा मानते हैं कि ये हत्याएं राजगद्दी के लिए आंतरिक साजिश या चीन, अमेरिका या भारत जैसी बाहरी ताकतों के इशारों पर हुईं। Conspiracy theories की मानें, तो जिस महल में हत्याएं हुईं वहां राजकुमार दीपेंद्र का मास्क पहने कई लोग गोलियां चला रहे थे, बल्कि दीपेंद्र को सबसे पहले गोली लगी थी। इससे काफ़ी पहले राजकुमार दीपेंद्र एक अन्य राजघराने की देवयानी राणा से शादी करना चाहते थे, लेकिन दीपेंद्र के परिवार के लोग इसके विरुद्ध थे। इस वजह से यह हत्याकांड हुआ।
एक किवदंती यह भी है कि 10-11 पीढ़ी पहले नेपाली राजा जंगल में घूम रहे थे जहां किसी बात पर एक ऋषि ने उन्हें श्राप दिया कि 10 पीढ़ियों बाद तुम्हारा राज और वंश ख़त्म हो जाएगा। नेपाल की ऐसी ही कितनी बातें हमें पता ही नहीं, लेकिन हमें तो ऑब्वियस कांसेप्ट को इतनी बार दोहराना है जब तक वह घिस न जाए। 
---------


इस बारे में नेपाल के ही शरद बताते हैं - "
एक बार नेपाल के एक मंदिर का गजुर चुराने वाला सिन एक कमिक्स मे आया तो था, लेकिन जैसे आपने कहाँ, यहीं पर आधारित कहानी नही बुनि गई शायद। जिस किस्सों का जिक्र आपने किया, उसमे ये भविष्यवाणी कि गई थी कि नेपाल का शाह वंश राजतन्त्र ’क’ अक्षर से शुरू हुवा है, प्रथम राजा का नाम कुल्मन्दन शाह था, और ये देवनागरी लिपि के आखिरी अक्षर से समाप्त हो जाएगा, यानी कि ’ज्ञ’ से, ये बात बहुत पहले से प्रचलित थी। और हुआ भी ऐसा ही, ज्ञानेन्द्र शाह आखिरी राजा साबित हुए। राजदरबार हत्याकाण्ड के बारे मे जो आपने लिखा है, बिल्कूल वैसे हि लोग दो भाग में बंटे हुए है अब तक। कमिक्स से मिलता जुलता कहानी हम बचपन से सुनते आए है, हमारे यहाँ बाबा गोरखनाथ का मंदिर भी है, वो गुरु थे राजा पृथ्वी नारायण शाह के। एक बार उन्होंने झूठी दहि राजा को दिया और खाने को कहा। लेकिन राजा ने खाने के बजाए नीचे फेक दिया, जो खुद अपने पैरों पर पड़ी। तब गुरु गोरखनाथ ने कहा, अगर दहि खालेते तो जो तुम बोलते वो सच् हो जता, लेकिन अपने पैरों पर दहि डाल लिया तुमने, खैर, अब जहाँ जहाँ तुम्हारे पैर पड़ेंगे वो तुम्हारी हो जाएगी। और हुवा भी वैसे हि, राजा पृथ्वी नारायण शाह ने छोटे छोटे राज्यों पर जीत हासिल करके बिशाल नेपाल का निर्माण किया। किवदंतियों से बाहर भी आतंकबाद के खिलाफ कि प्लट के लिए देखा जाए तो ११ साल यहाँ आन्तरिक द्वंद  उत्कर्ष पर था। इसके साथ्सा-थ्, सब लोग स्विट्ज़रलैंड को तो देखते हि है, पर बहुत कम लोग जानते है नेपाल खुद एशिया का स्विट्ज़रलैंड कहलाता है। सिद्धार्थ गौतम जो बाद मे गौतम बुद्ध बने, वो यहीं पैदा हुवे, राजा जनक और सीता यहि पैदा हुवे, माउण्ट एभरेस्ट यहीं पर है। तो जो आप ने कही है, बिल्कूल सहि पक्डे है, दिया के नीचे अन्धेरा। यहाँ के प्लट पर भी अच्छी कमिक्स कहानी बनसक्ति है, mythology, geographic, historic, or general, whichever be the area of story.
"
----------
कुछ मुख्य कॉमिक्स जिनमें नेपाल का बैकड्रॉप था या नेपाली किरदार थे -
रूहों का शिकंजा (सुपर कमांडो ध्रुव)
बौना शैतान (नागराज)