Tuesday, December 5, 2017

Cosplay scene in India


टेलीविजन, किताब, कॉमिक, एनिमेशन, वीडियो गेम जैसे माध्यमों के किसी चर्चित किरदार जैसा श्रृंगार और वेशभूषा अपनाने को कॉस्प्ले कहा जाता है। पिछले 4-5 वर्षों में भारतीय कॉस्प्ले कम्युनिटी काफी बड़ी हो गयी है। बड़े शहरों में कॉस्प्ले क्लब हैं, कुछ कॉसप्लेयर्स के प्रशंसकों की संख्या दस हज़ार पार कर चुकी है और तेज़ी से बढ़ती जा रही है। अब कॉमिक कॉन ही नहीं महानगरों में होने वाले कई आयोजनों में कॉस्प्ले कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं। कॉमिक कॉन में आने वाले कॉसप्लेयर्स की संख्या तो इतनी अधिक है कि फिल्म, कॉमिक्स, वीडियो गेम आदि श्रेणी के अनुसार अलग-अलग विजेता घोषित किये जाते हैं, वो भी कॉन के 3 दिनों में हर दिन अलग प्रतियोगिता। भारत में आयोजित कॉस्प्ले प्रतियोगिताओं को जीत कर समीर बुंदेला यू.एस.ए. और आकांक्षा सचान जापान में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भारतीय कॉमिक किरदारों पर कॉस्प्ले की जो कुछ कोशिशें हुई वो तारीफ़ लायक थीं पर उनको निरंतर कॉसप्ले करने वाले प्रशंसकों ने नहीं किया था; इसलिए उन अच्छे प्रयासों में पूर्णता, गहन डिटेलिंग नहीं लगी। आगे हो सकता है विविधता खोजता कोई नामी कॉसप्लेयर किसी भारतीय सुपरहीरो का कॉसप्ले करे पर क्या उस से पहले इतनी बड़ी कम्युनिटी से एक प्रशंसक ऐसा कॉसप्ले नहीं कर सकता जिसे देख कर यह ना बोलना पड़े कि "चलो किसी ने इन किरदारों पर ट्राई तो किया, वैरी गुड!" बल्कि अपने-आप मुँह से निकले "अरी मईया री...देखो मुझे मौत आ गयी ये कॉस्प्ले देखकर!" है कोई इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने वाला/वाली? :)
==============
Pic - Cosplayer IMJM

No comments:

Post a Comment